
डॉ सुशील लोहियाजी डॉ नहीं भगवान है,उन्होंने मेरी बहन की जान बचाई है, जो कि एक सड़क दुर्घटना में बहुत ज्यादा जख्मी थी इंफेक्शन हो चुका था, बस समस्या ये है कि मुझ जैसे परिस्थिति के लोगो का किंग्सवे हॉस्पिटल का बिल पे कर पाना बहुत जोखिम भरा है बहुत ज्यादा महंगा है पर मैं अपनी प्रॉपर्टी दाव पर लगाकर बहन की जान बचाया हु ।।
धन्यवाद सर जी ।।